इसी महीने 17 और 18 फरवरी को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होनी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन लगातार इसके लिए तैयारी कर रहा है। पुलिस प्रशासन लगातार ही ऐसे कदम उठा रहा है, जिससे परीक्षा में किसी तरह का कोई विघ्न ना पड़े। इसके लिए अब प्रदेश के डीजीपी ने सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में ये कहा है कि, हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया जाए, ताकि कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना होने पाए।
डीजीपी ने जारी किए आदेश
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही विभाग ने सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में होने वाली परीक्षा के आयोजन के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के मानकों, नोडल अफसर बनाने के संबंध में अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भर्ती बोर्ड के बाद अब प्रदेश के मुखिया ने इस मामले में आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने साफ शब्दों में ये कहा है परीक्षा की तिथि को परीक्षार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए सभी जगहों पर प्रबंध किया जाए। इसके साथ ही महत्वपूर्ण हॉट स्पॉट पर क्यूआरटी टीमों का व्यवस्थापन किया जाये।परीक्षा केन्द्र पर उत्कृष्ट व्यवस्थापन व प्रबन्धन के लिए जिलाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ पुलिस अफसर बातचीत जरूर करें।
महिला पुलिसकर्मियों की भी हो तैनाती
इस परीक्षा में भारी तादाद में महिला परीक्षार्थी भाग ले रही हैं, ऐसे में इनकी सुरक्षा के पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये। इसके साथ ही परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक तथ्यों का तत्काल संज्ञान लेकर उसका खण्डन करते हुये विधिक कार्यवाही की जाये।
कई परीक्षार्थी दूर शहरों से भी आते हैं, ऐसे में केंद्रों के आस-पास विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन से परीक्षार्थियों के आवागमन के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्ध व पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाये।