हमीरपुर में एक शादी समारोह ने महज चंद घंटों में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी, जब बारात में नोटों की बौछार होती नजर आई। मामला इटावा में तैनात एक दरोगा इमरान की शादी का है, जहां हमीरपुर में मौदहा कस्बे के रॉयल गार्डन गेस्ट हाउस से बारात रवाना होते वक्त अनोखे अंदाज में जश्न मनाया गया। दरोगा के भाइयों और रिश्तेदारों ने DJ की धुन पर थिरकते हुए 10, 20 और 50 रुपए की गड्डियां खुलेआम हवा में उड़ा दीं।
जमकर हुई धनवर्षा
देखते ही देखते माहौल ऐसा बन गया जैसे कोई मेला लगा हो। राह चलते लोग, बच्चे, बूढ़े तक जमीन पर नोट बटोरते नजर आए। जूते-चप्पल, टोपी और शराफत सब हवा में उड़ गई और सिर्फ एक होड़ दिखी – ज़्यादा से ज़्यादा नोट बटोरने की। चश्मदीदों के मुताबिक करीब एक लाख रुपये इस ‘धनवर्षा’ में उड़ाए गए।
और हैरानी की बात ये कि यह सब एक हाईटेंशन बिजली लाइन के ठीक नीचे किया गया। ज़रा सी लापरवाही जानलेवा हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन न आयोजकों ने सोचा और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने कुछ कहा। इस पूरे तमाशे में चुप्पी साधे बैठे अफसरों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
उठ रहे सवाल
गौर करने वाली बात ये है कि जिस पुलिसकर्मी की शादी में ये तमाशा हुआ, वो खुद कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी में है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वर्दीधारी भी रुतबा दिखाने के लिए कानून की धज्जियां उड़ा सकते हैं?