उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के इंतज़ार में बैठे हजारों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नागरिक पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की जॉइनिंग प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से शुरू होने जा रही है। डीजीपी मुख्यालय के आईजी स्थापना ने इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को भेज दिया है।
21 अप्रैल से शुरू होगा सत्यापन
इस कार्यक्रम के अनुसार, 21 अप्रैल से चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन शुरू होगा। यह प्रक्रिया जिला स्तर पर की जाएगी और इसके लिए सभी ज़िलों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मेडिकल और वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को पहले चरण की ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जाएगा।
17 जून से सभी जिलों में अभ्यर्थियों की सामान्य ट्रेनिंग की शुरुआत होगी। इस दौरान उन्हें पुलिस विभाग की बुनियादी संरचना, कानून व्यवस्था, आचरण संहिता और अन्य ज़रूरी प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग प्री-इंडक्शन के रूप में होगी, ताकि चयनित सिपाही ट्रेनिंग सेंटर्स जाने से पहले खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार कर सकें।
21 जुलाई से होगी ट्रेनिंग
इसके बाद 21 जुलाई से अभ्यर्थियों को प्रदेश भर के ट्रेनिंग सेंटर्स में भेजा जाएगा, जहां अगले 9 महीनों तक उन्हें पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्रेनिंग सेंटर्स की क्षमता ढाई गुना बढ़ा दी गई है, जिससे एक साथ 60,600 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इस कदम से न सिर्फ प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि समयबद्ध ज्वॉइनिंग भी सुनिश्चित हो सकेगी।