बिजनौर के नगीना क्षेत्र से पुलिस की साख को धक्का पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली देहात थाने में तैनात सिपाही सनी पर एक दुकानदार से अभद्र व्यवहार और धमकी देने का आरोप है। यह मामला तब सामने आया जब सिपाही की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि सिपाही सनी अपने एक साथी के साथ एक दुकान पर सामान खरीदने गया था। वहीं किसी बात को लेकर उसकी दुकानदार से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सनी ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि दुकानदार का मोबाइल छीनने की कोशिश भी की।
वीडियो में यह भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जाते समय सिपाही ने दुकानदार को धमकाया और “सर में छेद करने” जैसी भाषा का प्रयोग किया।
इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी बिजनौर ने तुरंत सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही सनी को लाइन हाजिर कर दिया है।
सीओ को सौंपी गई जांच
मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी कुमार को सौंपी गई है। सीओ ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है और इसकी निष्पक्ष जांच कराई जा रही है।