MEERUT में दरोगा पर गोली चलाने वाले बदमाश को YOGI की UP POLICE ने मिट्टी में मिलाया

Share This

 

यूपी में दारोगा पर गोली चलाने वाले बदमाश क पुलिस ने जबर्दस्त पटखनी दी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में 22 जनवरी की रात दारोगा के सीने में गोली मारने बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।। मृतक बदमाश पर पर गैंगस्टर समेत 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जबकि उसका फरार साथी नरेश कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। जब बदमाश ने दारोगा पर गोली चलाई थी, तभी अफसरों ने ये ठान लिया था, कि उसे जल्द से जल्द या तो गिरफ्तार करना है, या मिट्टी में मिलाना है। ऐसे में जैसे ही पुलिस को खबर लगी तो उन्होंने बदमाश को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ भी उसी जगह पर हुई है, जहां इस बदमाश ने दरोगा को गोली मारी थी।

ईनाम था घोषित

जानकारी के मुताबिक, कुछ ही दिन पहले मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना स्थित हाईवे पर पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। दरअसल, मंडप के बाहर से कुछ बदमाश गाड़ी चुराकर भाग निकले। सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा पुलिस ने पीछा शुरू किया। लिसाड़ी गेट से आगे पुलिस और बदमाशों की गाड़ियों में टकराव भा हुआ। इस दौरान बदमाशों की गोली कंकरखेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में जा लगी। दारोगा को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस गोलीबारी के बाद से पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों विनय वर्मा, अनुज और नरेश सागर की पहचान की गयी। इसके बाद विनय वर्मा और अनुज पर 25-25 हजार रुपये का इनाम मेरठ पुलिस ने घोषित किया।

मुठभेड़ के दौरान हुई मौत

बीती रात पुलिस को जिन बदमाशों ने चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह को गोली मारी थी वो कंकरखेड़ा क्षेत्र में है और आगरा भागने की फिराक में है। सूचना के बाद पुलिस ने कंकरखेड़ा इलाके की घेराबंदी कर दी। रात 8 बजे के करीब बदमाश विनय और नरेश दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस के साथ घटना स्थल पर हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों विनय और नरेश को घटना स्थल ले जाकर हथियार बरामदगी की उसी दौरान बदमाश विनय ने बरामद किए हथियार को उठाकर पुलिस को ने देकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की ओर बदमाश द्वारा चलाई गई गोली सिपाही के हाथ में लगी। अपनी रक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दो गोली विनय को लगीं। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही पुलिस ने फरार हुए दूसरे बदमाश नरेश को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया और उसे लेकर थाने आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *