मेरठ में दरोगा के सीने में गोली मारने वाले बदमाश का डायमपुर इलाका में पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एक सिपाही को भी गोली लगी है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस गन्ने के खेत में काम्बिंग कर रही है। पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी की हुई है। मीडिया और लोगों के आने जाने पर बैन कर दिया है।
गन प्वाइंट पर लेकर गाड़ी लूट ली
मेरठ में दरअसल, 23 जनवरी की रात बुलंदशहर के खुर्जा निवासी मोहर सिंह किराए पर सोनू सैनी की सेंट्रो कार से शादी समारोह में आए थे। सोनू गाड़ी में सो रहा था, इसी बीच तीन बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर गाड़ी लूट ली थी। सूचना पर चौकी प्रभारी मुन्नेश सिंह कसाना, दरोगा सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल परवेंद्र मलिक, सचिन खैवाल और कांस्टेबल रविंद्र ने गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर बदमाशों का पीछा करना शुरू किया था। बदमाश कई घंटे तक शहर में घूमने के बाद सुबह साढ़े तीन बजे श्रद्धापुरी फेस टू के पीछे लाला मोहम्मदपुर नाले पर पहुंच गए थे।