उत्तर प्रदेश में रविवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। ये हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ से आगरा लौट रही रोडवेज बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस में पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए नव नियुक्त सिपाही सवार थे, जिन्हें लखनऊ में नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इस दुर्घटना में तीन सिपाही घायल हो गए जबकि बस सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए खंदक में जा गिरी।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर 27.800 के पास रात करीब 8:30 बजे हुआ। ताज डिपो की यह बस पुलिस लाइन, आगरा की ओर जा रही थी। बस में कुल 47 लोग सवार थे, जिनमें 44 नव चयनित सिपाही और चालक समेत 3 अन्य शामिल थे।
चालक ने बस को कुछ देर के लिए सड़क किनारे रोका था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बस को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे खंदक में गिर गई। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ये पुलिसकर्मी घायल
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी फतेहाबाद अमरदीप और प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल सिपाहियों में रोविन (निवासी खेड़ा भगौर, मलपुरा), सुंदरम शर्मा (निवासी चौरंगाहार, बाह), और रनवीर सिंह (निवासी सामंतापुरा, सैंया) शामिल हैं। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं। वहीं, बाकी सिपाहियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर आगरा भेजा गया।