हाथरस में डीएम कार्यालय से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हो गया है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में कुछ दिन पहले दिनदहाड़े गोली मारकर की गई युवती की हत्या के एक प्रमुख आरोपी को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में आरोपी नवीन को गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये था मामला
गौरतलब है कि तहसील कंपाउंड के पास 24 वर्षीय ट्विंकल उर्फ कल्पिता शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतका जिला मजिस्ट्रेट के चालक राकेश कुमार शर्मा की बेटी थी, जो उस समय अपने घर से बाहर निकली थी। इस जघन्य वारदात ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया था। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के नेतृत्व में गठित टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थीं।
रविवार को इन प्रयासों को बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नवीन, जो मुख्य शूटर गुलशन का करीबी दोस्त है, शहर से बाहर भागने की फिराक में है। पुलिस ने उसे नहर के पास घेर लिया। खुद को घिरता देख नवीन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।
आरोपी ने किया स्वीकार
पुलिस पूछताछ में नवीन ने स्वीकार किया कि उसने गुलशन के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। दोनों ने घटना से पहले कई दिन तक युवती की गतिविधियों पर नजर रखी थी। सही मौका देखकर उसे गोली मार दी गई।
पुलिस ने बताया कि गुलशन सहित अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिला अस्पताल में नवीन का इलाज चल रहा है और पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।