तीन साल की साझा मेहनत रंग लाई, पिता-पुत्र दोनों एक साथ पहनेंगे UP Police की वर्दी

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती-2024 में हापुड़ जनपद के एक गांव से ऐसी प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जो हर अभ्यर्थी को नया हौसला देती है। धौलाना तहसील के ग्राम उदयरामपुर नंगला निवासी यशपाल नागर और उनके बेटे शेखर नागर ने एक साथ यूपी पुलिस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिपाही पद पर चयनित होकर अनोखा कीर्तिमान बनाया है।

रविवार को जब लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो यशपाल और शेखर दोनों ने एक साथ मंच से अपना नियुक्ति पत्र ग्रहण किया। यह दृश्य न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण था।

दोनों ने साथ की तैयारी

यशपाल नागर पूर्व में आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2003 में सेना में भर्ती होकर 2019 में सेवानिवृत्ति ली। इसके बाद वे दिल्ली में कार्यरत थे, लेकिन बेटे के साथ मिलकर यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी करने का निर्णय लिया। दोनों रोजाना एक साथ लाइब्रेरी जाते, घंटों पढ़ाई करते और हर चुनौती को साझा करते।

शेखर ने बताया कि वह ढाई वर्षों से सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहे थे, जबकि उनके पिता ने अपने अनुभव और अनुशासन से इस सफर को आसान बना दिया। परीक्षा में सफल होने के बाद दोनों ने लखनऊ जाकर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। जल्द ही वे ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे।

एसपी ने दी बधाई

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पिता-पुत्र की इस जोड़ी को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। गांव में भी इस उपलब्धि को लेकर उत्साह है और लोग इसे प्रेरणा की मिसाल मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *