UP: नियुक्ति पत्र लेकर लखनऊ जा रहे थे पुलिसकर्मी, सड़क हादसे में हुए घायल

Share This

रविवार सुबह फर्रुखाबाद जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में बदायूं पुलिस के छह जवान घायल हो गए। यह सभी पुलिसकर्मी नियुक्ति पत्र लेके बोलेरो से लखनऊ जा रहे थे। तड़के करीब 5:45 बजे खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम उबरीखेड़ा के पास बोलेरो और एक ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

ऐसे हुआ हादसा

घायलों की पहचान एसआईएम परवेन्द्र मलिक, एएसआईएम प्रदीप चौधरी, एएसआईएम सोनू, मयंक तिवारी, आरक्षी बॉबी और हेड कांस्टेबल (चालक) जितेंद्र सरोहा के रूप में हुई है। सभी को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

हादसे की सूचना मिलते ही फर्रुखाबाद की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह खुद अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए और हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

एएसपी ने दी जानकारी 

इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने पुष्टि की कि बोलेरो और ट्रक की टक्कर में कुल छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना स्थल ग्राम हाजी नगला और उबरीखेड़ा के बीच बताया जा रहा है, जो खुदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *