हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी आज शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी दिल्ली के द्वारका इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में होगी। ये शादी समारोह स्थल तिहाड़ जेल से करीब 12 किलोमीटर दूर थी। साथ ही दिल्ली पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी में काला जठेड़ी भी विवाह स्थल पर तिहाड़ जेल से लाया गया।
शादी की तमाम रस्मों को पूरा करने के बाद
6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिलने के बाद दूल्हा बनने जा रहा काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से पुलिसकर्मियों (बारातियों) के साथ सुबह 10 बजे रवाना होकर शाम ठीक 4 बजे शादी की तमाम रस्मों को पूरा करने के बाद वापस जेल पहुंच गया। काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी के दुश्मनों की फेहरिस्त को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों के अलावा 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मॉडर्न हथियारों से लैस होकर दोनों के बीच रहे। इसके अलावा करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।
मेहमान भी एजेंसियों की रडार पर
दिल्ली और हरियाणा की पुलिस के अलावा सेंट्रल एजेंसियों की इस शादी पर पूरी नजर बनी रही। परिवार ने 150 मेहमानों की लिस्ट पुलिस को दी थी जिसके बाद मेहमानों को खास सिक्योरिटी कोड दिया गया। जिसके जरिए ही बैक्वेंट हॉल में एंट्री हुई। बिना पास के पार्किंग में वाहनों को एंट्री भी नहीं सुरक्षा के मद्देनजर दी गयी। बैंक्वेट हॉल के हर स्टाफ का पहचान पत्र दिल्ली पुलिस ने लिया और सबकी पहचान की गई है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बैक्वेंट हॉल में 2 मेटल डिटेक्टर लगाए थे इस मेटल डिटेक्टर से ही हर मेहमान को गुजर कर जाना हुई और शादी के दौरान संदीप को हथकड़ी लगी रही। दरअसल, संदीप उर्फ काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी के काफी दुश्मन यहां एक्टिव है। विरोधी गैंग के लोग इस शादी समारोह में किसी तरह का कोई खलल न डाल दें, इसलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई। पिछले 2 दिनों से दिल्ली पुलिस की टीमें द्वारका इलाके के तमाम गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।