UP के तेज तर्रार IPS अधिकारी ANANT DEV को UP STF में मिली DIG के पद पर अहम जिम्मेदारी

Share This

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी ANANT DEV को UP STF में DIG के पद पर नियुक्त किया है, आईपीएस अनंत देव 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान DIG रेलवे प्रयागराज के साथ ही साथ UP STF में अटैच था जहां अतीक अहमद केस में इनकी अहम भूमिका बताई जाती है।

https://x.com/policemedianews/status/1715211650796531851?s=20

कौन हैं IPS अनंत देव

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. फतेहपुर के रहने वाले अनंत देव 1991 में पुलिस सेवा में आए थे और लंबे समय तक एसटीएफ में एएसपी के पद पर तैनात रहे थे. वह कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे हैं. यूपी पुलिस के मशहूर अनंत देव तिवारी जब भी किसी केस की जांच टीम का हिस्सा रहते हैं, सुर्खियों में बने रहते हैं. फतेहपुर के अनंत देव तिवारी 1987 बैच में पीपीएस में भर्ती हुए. एसएसपी अनंत देव तिवारी के पिता पेशे से कथावाचक रहे. अनंत पीपीएस संवर्ग से पदोन्नत होकर 2006 में आईपीएस अधिकारी बने. वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पीपीएस अधिकारी सर्कल, जिला, रेंज, जोनल और राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर रहते हैं. इनका काम व्यवस्था बनाए रखना, कानून लागू करने, अपराध को रोकने और उसका पता लगाने का होता है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अनंत देव तिवारी 150 से ज्यादा खुंखार अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल रहे. वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अनंत पीपीएस संवर्ग से पदोन्नत होकर 2006 में आईपीएस अधिकारी बने.

कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में

अनंत देव एसटीएफ में तैनात रहे. उन्होंने एएसपी के पद पर रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन कई बार उनका नाम विवादों में रहा. उस समय एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे अनंत देव कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ टीम का हिस्सा रहे हैं. कुख्यात ददुआ और ठोकिया को मारने में आईपीएस अनंत देव की अहम भूमिका बताई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *