YOGI सरकार में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, जानें क्या है इसके पीछे की वजह…

Share This

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वैसे तो यूपी पुलिस आए दिन बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है. लेकिन कुशीनगर में एक एनकाउंटर हुआ जो अपने आप में पहला था. यहां महिला एसएचओ के नेतृत्व में महिला सिपाहियों के द्वारा एक 25 हजार के बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया. इस एनकाउंटर की ख़ास बात यह थी कि इसकी अगुवाई महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई.

बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज नहर के पास यह मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में बदमाश इनामुल उर्फ़ बिहारी के पैर में गोली लगी. आरोपी बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था. अभियुक्त के ऊपर अलग-अलग जिलों में पशु तस्करी, गोकशी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर के मामले दर्ज थे. यह एनकाउंटर SHO बर्वापट्टी सुमन सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. एनकाउंटर में बदमाश के पास से असलहे, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है.

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि

प्रदेश में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों द्वारा एनकाउंटर पर ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पिछले दिनों शासन स्तर से हर जिले में एक थाने पर महिला थानाध्यक्ष की नियुक्ति का आदेश दिया गया था. इसके पीछे नारी शक्ति को आगे लाना था. इसी क्रम में कुशीनगर में जो एनकाउंटर हुआ है वह अपने आप में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को ट्रेनिंग दी जाती है. हमारी महिला पुलिसकर्मी भी सक्षम है. उन्होंने कहा कि महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह एनकाउंटर हुआ और इनामिया बदमाश पकड़ा गया. उन्होंने टीम को सफलता के लिए बधाई भी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *