कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में अब UP कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। सरकार ने इस बारे में एक आदेश जारी कर बताया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 नवंबर, 2025 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक की अवधि के लिए एसएसबी के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
यूपी कैडर के हैं IPS
जानकारी के मुताबिक, उत्तर पुलिस कैडर के 1990 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी, वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जनरल के विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 नवंबर 2025 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक की अवधि के लिए एसएसबी के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उन्हें जल्द से जल्द पदभार संभालने के आदेश भी जारी हुए हैं।
भारत की सीमाओं पर करती है रक्षा
आपको बता दें कि एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करती है। इस महीने की शुरुआत में रश्मि शुक्ला को उनके कैडर राज्य महाराष्ट्र में वापस भेजे जाने के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में शीर्ष पद खाली पड़ा था। ऐसे में ये फैसला लिया गया है।