रामलला के स्वागत के लिए UP POLICE ने की खास तैयारी, पुलिस बैंड बजाता दिखा राम धुन

Share This

लाखों-करोड़ों आंखें दशकों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का सपना देख रहीं हैं। ये सपना अब 22 जनवरी के दिन साकार होने वाला है। दरअसल, 22 जनवरी को अभीजित मुहुर्त में रामलला विशाल मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इसके लिए हर कोई 22 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस दिन को दिवाली से भी ज्यादा धूमधाम से मनाने के लिए लोगों ने तैयारी भी पूरी कर ली है। इसी क्रम में यूपी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ एक और तैयारी पूरी की है। दरअसल, 22 जनवरी के दिन के लिए यूपी पुलिस के बैंड ने भी की खास तैयारी की है।

यूपी पुलिस बजा रही राम धुन

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) पुलिस बैंड वाराणसी से भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचा। PAC पुलिस बैंड भजन बजाता नजर आया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस बैंड ‘सजा दो घर को गुलशन का, मेरे घर राम आए हैं’ भजन की धुन बजाता दिख रहा है। लोगों को यूपी पुलिस बैंड का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है।

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

अगर बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो इस खास दिन देश भर के 7,000 से ज़्यादा दिग्गज मेहमान और हजारों आम लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पधारेंगे। ऐसे में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के 11,000 से अधिक जवानों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए तैनात किया जा रहा है।

वहीं अयोध्या में रिजर्व पीएसी की 16 कंपनी तैनात की जा रही हैं। अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित कर वहां सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। इसके साथ ही फील्ड स्तर पर अलग-अलग टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं। इसमें कई आधुनिक तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में ड्रोन के आधार पर एंटी सैबोटॉज चेकिंग हो रही है। 20 टीमें लैंडमाइन डिटेक्शन कर रही हैं। फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी लागू है। इसकी मदद से स्किन पैटर्न को पहचानने से लेकर चेहरे की 3डी आकृति तक बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *