17 IPS, 100 PPS समेत हजारों UP Police के जवान अयोध्या में तैनात, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

Share This

राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अब इंतजार खत्म होने वाला है। कल यानी कि 22 जनवरी के दिन विशाल राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से तकरीबन 7 हजार दिग्गज वहां पहुंच रहे हैं। इन दिग्गजों में नेता, अभिनेता और खेल जगत के साथ-साथ तमाम लोग शाामिल हैं। ऐसे में पुलिस फोर्स ने भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल ली है। इसके लिए शहर के एंट्री पॉइंट से लेकर राम मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस के कमांडो तैनात रहेंगे। अयोध्या में फिलहाल ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां और ड्रोन आपको खूब नजर आएंगे।

दो भागों में बंटी अयोध्या

जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए यूपी पुलिस ने अयोध्या में 3 डीआईजी की तैनाती की । इसके साथ ही यहां 17 आईपीएस, 100 पीपीएस लेवल के अधिकारी, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे।

इसके अलावा भारी तादाद में एसटीएफ, और अन्य फोर्स भी तैनात रहेगी। सुरक्षा कड़ी करने के लिए अयोध्या को रेड जोन और येलो जोन में बांटा है। रेड जोन में पीएसी की 3 बटालियन तैनाती है, जबकि येलो जोन में 7 बटालियन तैनात है।

ली जा रही तकनीकों की मदद

22 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की भी मदद ली जा रही है। अयोध्या में निजी सुरक्षा एजेंसी SIS मोर्चा संभाल चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए एआई (AI) तकनीक की भी मदद ली जा रही है। ताकि संग्दिग्धों पर भी नजर रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *