अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट और पुर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
लिहाजा, अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही जीआरपी और RPF के जवानों के साथ समन्वय कर अयोध्या रेलवे स्टेशन और आस-पास के सभी रूट पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अब आधिकारिक रूप से अयोध्या धाम कर दिया गया है. यहां BDS और एंटी साबोटाज चेक की टीमें चेकिंग कर रही हैं. 200 से अधिक सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों को अतिरिक्त सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है.
240 करोड़ रुपये से पुनर्विकसित हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन
बताते चलें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है. इसके पहला चरण, जिसे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है, उसे 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन की इमारत में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं हैं. स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा.
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा संभालेगी जीआरपी और आरपीएफ
हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है. आने जाने वालों लोगों की तलाशी ली जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ी न कर सके. आने वाले समय में अयोध्या से शुरू होने वाली और अयोध्या होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या में बड़े पैमाने पर इजाफा होगा. लिहाजा, जीआरपी और RPF मिलकर ट्रेन एस्कॉर्ट और रेलवे स्टेशन पर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी निभाएंगे.
20 जनवरी से आम लोगों के लिए राम मंदिर हो जाएगा बंद
यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को अयोध्या की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को देखते हुए 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे. इसके बाद 23 जनवरी से आम लोग राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.
यूपी एसएसएफ संभालेगी राम मंदिर और एयरपोर्ट की सुरक्षा
इस दौरान पूजा, पाठ, धार्मिक कार्य चलते रहेंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में है. यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट्स की अयोध्या में तैनात की गई है. पुलिस बल की पहले ही तैनाती की जा चुकी है. राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे कर दी गई है. 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए होटल एसोसिएशंस, टैक्सी यूनियन के लोगों से भी बात-चीत की गई है. होटल वाले तय दाम से अधिक पैसा नहीं ले सकेंगे.