22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम दरबार के द्वार आम जनता के लिए खुल गए हैं। ऐसे में आज भारी तादाद में लोग रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। आज सुबह से ही वहां इतनी भीड़ है, कि पुलिस को हालात संभालना काफी मुश्किल पड़ रहा है। लखनऊ की और से वाहनों की कतार अयोध्या की तरफ जा रही है। ऐसे में अब बाराबंकी पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाला देते हुए उन्हें थोड़ा रुक कर जाने को कहा है।
आज ही खुले पट
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ही अयोध्या के विशाल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, जिसमें पीएम मोदी समेत हजारों दिग्गज शामिल हुए। इसके बाद मंगलवार की सुबह 8 बजे से विधि विधान पूजन के बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर के पट खुलते ही हालात काफी बेकाबू होने लगे। कई जगह तो पुलिस डिवाइडर टूटने की खबरें भी हैं।
बाराबंकी पुलिस ने की अपील
आज मंदिर खुलने के पहले दिन ही वहां हालात धक्कामुक्की जैसे बन गए हैं। ऐसे हालात में बाराबंकी पुलिस ने अयोध्या की ओर जा रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वह अभी थोड़ा ठहरें। पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाला देते हुए उन्हें थोड़ा रुक कर जाने को कहा है।
इस भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन भी किया है। बाराबंकी पुलिस लगातार लोगों को अनुरोध करके रोकने की कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए लखनऊ से एडीजी सुजीत पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मंदिर की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।