‘राम मंदिर को अस्थाई रूप से किया गया बंद….!’, Ayodhya Police ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई

Share This

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद आज रामलला के दर्शन को हजारों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसके लिए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के इंतजाम के साथ-साथ पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर भी नजर रखी हुई है, ताकि अफवाहों की वजह से माहौल ना बिगड़े। कड़े इंतजाम के बावजूद लोग लगातार राम मंदिर मामले में अफवाहे फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

वायरल हो रहा ये मैसेज

जानकारी के मुताबिक, आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है, कि राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले हजारों दर्शकों का तांता लगा है। अयोध्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। लगातार लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस वजह से वहां कई-कई किलो मीटर लंबी लाइन लगी है और मंदिर को बंद कर दिया गया है। इस दावे को अयोध्या पुलिस ने पूरी तरह से गलत बताया है।

अयोध्या पुलिस ने किया खंडन

अयोध्या पुलिस ने एक्स करके ये जानकारी दी है, कि, कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से असत्य खबर फोटो के साथ सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लम्बी भीड़ की वजह से श्री रामलला के दर्शन अस्थाई रूप से बंद किया गया है। #ayodhyapolice इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खण्डन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *