नए साल की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 16 आईपीएस के तबादले किए थे। इस लिस्ट में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक का नाम भी शामिल था। उन्हें कासगंज जिले का एसपी बनाया गया था। ऐसे में अब बीती शाम उन्होंने पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालते ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।
बीती शआम संभाला कार्यभार
जानकारी के मुताबिक, एसपी अपर्णा रजत कौशिक को जिले का नया एसपी बनाया गया है। वे निवर्तमान एसपी सौरभ दीक्षित की जगह भेजा गया है। सौरभ दीक्षित का स्थानांतरण फिरोजाबाद हो गया है। ऐसे में बीती शाम जिले की नवागत एसपी ने पदभार संभाल लिया। नवागत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। पुलिस की गारद ने उन्हें सलामी दी।
अफसरों के साथ की मीटिंग
नवागत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने अपना पदभार संभालते ही वक्त सबसे पहले ऑफिस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिस के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उनके साथ एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ सदर अजीत चौहान, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन बैठक में मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून-व्यवस्था और अपराधों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।