मेधज शौर्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे DG लॉ एंड आर्डर और ADG STF, शहीदों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

Share This

लखनऊ में आयोजित मेधज शौर्य सम्मान समारोह में DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार और ADG एसटीएफ अमिताभ यश भी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार आर्थिक मदद दी। फाउंडेशन की तरफ से शहीदों को परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता फाउंडेशन से की गई। इस कार्यक्रम के दौरान DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों के काम की काफी सराहना की।

DG लॉ एंड आर्डर ने काहा धन्यवाद

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में मेधज शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान DG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार और ADG एसटीएफ अमिताभ यश मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे थे। शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के बाद डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि, अभी तक जिन लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, मैं उन सभी का बेहद स्वागत करता हूं। ये मेरा सौभाग्य की इस पुनीत कार्य के मुझे यहां आमंत्रित किया गया। देश मे बाह्य सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना की है और आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। ऐसे में अब यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर पिछले काफी समय से यूपी पुलिस ने बेहतर काम कर रही है। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि अब  कानून व्यवस्था में ज्यादा सुधार की जरूरत नहीं है।

डीजी ने आगे कहा कि यूपी ऐसे राज्य में शामिल है जहां कोई पुलिस कर्मी शाहिद होता है उसको सरकारी सहायता के रूप में 50 लाख दी जाती है जो देश मे सबसे ज्यादा है। अब कई अन्य संस्थाएं इस श्रखंला में आगे आईं हैं। मैं इस तरह के कार्यक्रमों को प्रशंसा करता हूं।

एडीजी एसटीएफ ने बधाई

इसके अलावा एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि मेधज फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर त्रिपाठी से मेरा पुराना नाता है। देश की 12 ज्योतिर्लिंग पर इनके  द्वारा गाए हुए गाने बजते दिखाई देंते हैं। समीर त्रिपाठी ने एक और बीड़ा उठाया है। आज उन्होंने पुलिस सेवा काल के समय शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का काम किया है। इस कंपनी को दो बार एमएसएमई अवार्ड मिला है जो कि प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है। मैं शुभकामना देता हूं इस कंपनी के लोगों को फाउंडर को, कि आगे भी ये संस्था ऐसे ही काम करती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *