UP Police की तैयारी कर रही छात्रा ने दो मंजिल से लगाई छलांग, गैंगरेप से बचने के लिए उठाया कदम

Share This

यूपी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर से महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, मामला हरदोई का है, जहां एक छात्रा ने खुद को गैंगरेप से बचाने के लिए दो मंजिल बिल्डिंग से छलांग लगा दीh। घायल अवस्था में पड़ी छात्रा को आनन-फानन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, यूपी के हरदोई में बीए की छात्रा से दरिंदगी का मामला सामने आया है। दरअसल, हरपालपुर थाने के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा शनिवार की सुबह घर से कोचिंग जा रही थी। वो यूपी पुलिस की तैयारी कर रही है। उसी बीच हरपालपुर में पुराना नखासा वाले गेट के पास बरनई चतरखा निवासी विशाल राठौर बाइक से पहुंचा और छात्रा को बहाने से बाइक पर बैठा कर बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर अपने बंद पड़े मकान में ले गया। उसने वहां छात्रा को बंद करके रखा हुआ था। आरोप है कि रेप से बचने के लिए छात्रा ने दो मंजिल से छलांग लगा दी।

इस मामले में छात्रा के भाई ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें भी ये कहा गया है कि युवक ने छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की और शोर मचाने पर वह उसे उसी मकान में बंद कर फरार हो गया। बचाव का रास्ता ढूंढ रही छात्रा ने मकान की दूसरी मंज़िल से छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी ने की पूछताछ

मामले की जानकारी होते ही एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी मेडिकल कालेज पहुंचे, उन्होंने छात्रा से जरूरी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि तहरीर के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें आरोपी विशाल राठौर को सरगर्मी से तलाश कर रहीं हैं। जल्दी ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *