माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, व्यवस्था संभालने खुद सड़क पर उतरे IPS अजय पाल शर्मा

Share This

प्रयागराज में आगामी माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पहले से ही संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान कर रहे हैं। इस विशाल जनसमूह को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है। इसी क्रम में आज कुंभ मेले की व्यवस्था परखने के लिए आईपीएस अजय पाल शर्मा भी फील्ड पर उतर गए हैं।

24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं अफसर

जानकारी के मुताबिक, माघ पूर्णिमा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन संगम में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मौके पर श्रद्धालु गंगा मैया की जयकारों के साथ डुबकी लगा रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस के जवान चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं।

आईपीएस ने किया पोस्ट

इसी के चलते अब खुद आईपीएस अजय पाल शर्मा भी सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उनकी टीम हर गली, हर मोड़ पर सतर्कता से निगरानी कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी भी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, “माननीय मुख्यमंत्री #yogiaadityanath जी के विजन सुरक्षित #MahaKumbh2025 के निर्देशानुसार संगम आ रहे यात्रियों की सुरक्षा हेतु @prayagraj_pol, आपकी सेवा में सदैव हाजिर है, सभी यात्री ट्रेफिक नियमों का पालन करें। जय गंगा मैया 🙏#KumbhMela2025

Screenshot 2025 02 09 12 44 37 40 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

पुलिस की कार्यशैली है सराहनीय

महाकुंभ जैसे आयोजनों में उत्तर प्रदेश पुलिस का योगदान काबिले-तारीफ है। 144 साल बाद शुरू हुए इस महाकुंभ मेले में भी पुलिस ने कुशल प्रबंधन और रणनीतिक प्लानिंग से यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। जबकि इस मेले में अभी तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *