मिर्जापुर जनपद में महाकुंभ मेले के दौरान जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते शनिवार रात बरौधा तिराहे पर भीषण जाम लग गया, जिससे सोनभद्र, वाराणसी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के वाहन लगभग 3 किलोमीटर तक जाम में फंसे रहे। इस जाम को सही करने के लिए जिले की डीएम साहिबा खुद फील्ड पर उतर गईं। उन्हें देखते ही महकमे में हड़कंप मचा और पुलिसकर्मी भी काम में लग गए।
खुद फील्ड पर पहुंची डीएम
जानकारी के मुताबिक, जाम की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन खुद मौके पर पहुंचीं और सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला। उन्होंने हाथ में डंडा लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास किया। जिलाधिकारी को देखकर उनके अर्दली और स्कॉर्ट के जवान भी यातायात व्यवस्था में जुट गए।
जाम की गंभीरता को देखते हुए बरौधा पुलिस चौकी के इंचार्ज भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद कटरा और देहात कोतवाली की पुलिस फोर्स भी वहां पहुंची। बड़ी मुश्किल के बाद पुलिस ट्रैफिक सही करा पाई, उसके बाद जाकर लोगों को राहत मिली।
इसलिए बढ़ रहा है जाम
सदर एसडीएम गुलाब चंद्र के अनुसार, प्रयागराज से लौट रहे वाहनों का दबाव बना हुआ है। वाहन चालकों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करने से स्थिति और बिगड़ गई है।
ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए तिराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हर तिराहे चौराहे पर अब पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए।