गोरखपुर जिले के एसएसपी गौरव ग्रोवर लगातार अपराधियों पर कार्यवाही करते रहते हैं। वो लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को भी बिल्कुल नहीं बख्शते हैं। यही वजह है कि वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे कदम उठाते रहते हैं जिससे अपराधियों की कमर टूट जाए। इसी क्रम में अब उन्होंने जिले में एक नई पुलिस चौकी बनाने की बात कही है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगने वाले एजेंटों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने हाल ही में जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया कि जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे विदेश भेजने के कार्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों के संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ऐसे संचालकों के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।
उन्होंने पिछले तीन साल में दर्ज किए गए मामलों की रिपोर्ट ईगल सेल को भेजने और ठगी के जरिए संपत्ति अर्जित करने वालों की हिस्ट्रीशीट खोलने के भी निर्देश दिए।
सिंघड़िया में पुलिस चौकी की स्थापना
इस मीटिंग में एसएसपी ने कहा कि सिंघड़िया क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसलिए वहां एक पुलिस चौकी खोलना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ साथ एसएसपी ने ये भी साफ कर दिया कि कोई भी मकान मालिक बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार को घर नहीं दे सकता। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।