कल से शुरू होगी UP Police में सिपाही भर्ती परीक्षा, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है। पहले चरण के प्रवेश पत्र 3 फरवरी से डाउनलोड किए जा रहे थे, जबकि दूसरे चरण के प्रवेश पत्र 10 फरवरी से मिल सकेंगे। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

बदला गया अहम नियम

जानकारी के मुताबिक, पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह दूरी 14 मिनट में 2.4 किमी होगी। सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

दौड़ परीक्षा का आयोजन 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, और अन्य जगहों पर किया जाएगा।

इस परीक्षा की खास बात ये होगी कि इसमें उम्मीदवारों को कलाई घड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन डिजिटल घड़ी की व्यवस्था की जाएगी। ये फैसला लगी सोचने विचारने के बाद किया गया।

इतने पदों के लिए आयोजित की गई है भर्ती 

बता दें कि ये भर्ती 60,244 सिपाही पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। सफल उम्मीदवारों को 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। तो यदि आप भी प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्रवेश पत्र बिना किसी व्यवधान के uppbpb.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किए जा रहे हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *