UP के सहारनपुर में दिन निकलते ही प्रॉपर्टी डीलर को घर में घुसकर गोलियों से भूना

Share This

 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है सोते वक्त उसपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार की गई है. पूरा मामला गागलहेड़ी कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी का है, जहां बीती रात दो हमलावर घर में घुसे और प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बौछार कर दी. वहीं चौंकादेने वाली बात तो ये है कि वारदात को अंजाम देकर हमलावर पैदल ही भाग निकले. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है, जो कि हरियाणा में एक प्रॉपर्टी डीलर है.

अचानक मच गई चीख-पुकार

मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की ये वारदात रात नौ बजे के आसपास की है. उस वक्त सुरेश खाना खाकर अपने कमरे में लेटा हुआ था. बगल वाले कमरे में उसकी पत्नी थी और बरामदे में 17 वर्षीय बेटा यश अपने दोस्तों के साथ बैठा था. इसी दौरान दो युवक पैदल ही घर में आ गए. पत्नी और बेटे ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठा हुए. उन्होंने हमलावरों का पीछा भी किया, लेकिन वह पैदल ही देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप की तरफ से भागने में सफल रहे.

घटना पर पुलिस का बयान

पुलिस सूचना मिलते ही सुरेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुरेश के एक बेटा और एक बेटी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी मंडी को जाने वाले रास्ते पर सुरेश नाम के व्यक्ति का मकान है, जिसमें दो अज्ञात बदमाशों ने जाकर उसकी गोलियों से भूनकर जान ले ली. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. एक सीसीटीवी में दोनों बदमाश दिखाई भी दे रहे हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें जुट गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *