Asaduddin Owaisi in trouble in SAMBHAL police post case, FIR दर्ज

Share This

 

संभल पुलिस ने वक्फ के जाली दस्तावेजों के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की प्रॉपर्टी होने का दावा किया गया था. इसी मामले की जांच संभल प्रशासन ने तीन सदस्य टीम से करवाई थी. जिसके बाद इन्हें फर्जी करार दिया गया था. अब संभल पुलिस ने प्रशासन की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है इन दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

तीन दिन पहले AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया था. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दस्तावेज भी पोस्ट किए थे. जांच में ये दस्तावेज भी फर्जी पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 467, 471 के तहत संभल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया. एफआईआर में सपा के डेलिगेशन के संभल आने पर संभल विधायक के द्वारा एक अधिवक्ता के जरिए निर्माणाधीन पुलिस चौकी के दस्तावेज डेलिगेशन के सामने रखने और दस्तावेजों के साथ वक्फ से संबंधित दस्तावेज संलग्न होने का भी जिक्र किया गया है.

जांच में फर्जी पाए गए दस्तावेज

इससे पहले गुरुवार को संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस पूरे मामले पर सफाई दी थी. डीएम ने कहा कि जिस जगह पर चौकी का निर्माण कराया जा रहा है उसका कोई प्रभावी दावेदार सामने नहीं आया है. जिस वक्फनामे की बात कही जा रही है वो अनरजिस्टर्ड है. इन दस्तावेजों की जांच एसडीएम, सीओ और एक ईओ के द्वारा की गई है. जांच में वक्फनामे के दस्तावेज फर्जी प्रतीत होते हैं. वहीं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि वक्फ के सभी कागजात का वैरिफिकेशन कराया जायेगा और जिसने भी इसका उल्लंघन किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *