MAHAKUMBH 2025: सुरक्षा के लिए UP Police ने तैयार किए 4 डिजिटल दरवाजे, स्कैन करते ही पुलिस अफसरों से संपर्क कर सकेंगे श्रद्धालु

Share This

 

महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस के अफसर लगातार कुछठ न कुछ कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में अब महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों का समावेश किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस ने चार विशेष क्यूआर कोड तैयार किए हैं, जिन्हें स्कैन करने पर श्रद्धालु सीधे पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़ सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि ये डिजिटल दरवाजे क्या हैं।

क्या हैं डिजिटल दरवाजे

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने पहले से ही यूपी पुलिस के अफसरों को ये निर्देश दे दिए थे कि वो कुंभ में किसी तरह की लापरवाही बरतने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में यीएम के निर्देश पर पुलिस ने चार ऐसे क्यूआर कोड तैयार किए हैं, जिन्हें स्कैन करते ही श्रद्धालु सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ जुड़ जाएंगे। इनमें एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड बनाए गए हैं। क्यूआर कोड स्कैन करते श्रद्धालु कुंभ मेला पुलिस के पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर सुरक्षा के हर पल के अपडेट के साथ मैसेज करके किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना भी दे सकेंगे, ताकि उन्हें तत्काल मदद मिल सके।

ये चार डिजिटल दरवाजे निम्नलिखित हैं-

एक्स – क्यूआर कोड स्कैन करने पर श्रद्धालु सीधे कुंभ मेला पुलिस के एक्स पेज पर पहुंचेंगे, जहां वे ताज़ा सुरक्षा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

फेसबुक– इस क्यूआर कोड के माध्यम से श्रद्धालु फेसबुक पर पुलिस के आधिकारिक पेज से जुड़कर महत्वपूर्ण सूचनाएं और सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम– श्रद्धालु इंस्टाग्राम पर पुलिस के पेज से जुड़कर महाकुंभ से संबंधित तस्वीरें, वीडियो और लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।

यूट्यूब– इस क्यूआर कोड के माध्यम से श्रद्धालु यूट्यूब पर पुलिस द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी वीडियो और निर्देश देख सकेंगे।

ऐसे कर सकेंगे उपयोग

महाकुंभ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर इन क्यूआर कोड्स को प्रदर्शित किया जाएगा। इस्तेमाल के लिए इसे अपने स्मार्टफोन से संबंधित क्यूआर कोड स्कैन करें। स्कैन करने पर आप सीधे संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस के आधिकारिक पेज से जुड़ जाएंगे। श्रद्धालु त्वरित रूप से सुरक्षा संबंधी सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा इन स्कैनर्स से आपात स्थिति में सीधे पुलिस अधिकारियों से संपर्क संभव होगा। इस पहल का उद्देश्य महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी चिंता के अपने धार्मिक अनुभव का आनंद ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *