Republic Day 2024: 56 अपराधियों का एनकाउंटर करने वाले IG DEEPAK KUMAR को मिला ये सम्मान

Share This

उत्तर प्रदेश ने जाबांज अफसरों की कमी नहीं हैं। ऐसे में आज गणतंत्र दिवस के दिन उन्हीं जाबांज अफसरों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में शानदार काम किया है। इस लिस्ट में आईजी दीपक कुमार का नाम शामिल हैं। आईजी दीपक कुमार को मेरिटोरियस सर्विस मेडल (MSM ) से आज सम्मानित किया जा रहा है। आईपीएस दीपक कुमार यूपी पुलिस के ऐसे बहादुर अधिकारी हैं, जो अब तक 56 से भी ज्यादा बदमाशों को ढेर कर चुके हैं। दीपक काफी सख़्त पुलिस ऑफिसर माने जाते हैं। वे वर्तमान में आगरा रेंज के आईजी हैं।

कौन हैं दीपक कुमार

जानकारी के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय में दीपक कुमार का जन्म हुआ। किसान परिवार में जन्में दीपक की पढाई-लिखाई भी बेगूसराय में ही हुई। गांव के हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई करने के बाद वो ग्रेजुएशन के लिए बनारस चले गए। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान वो पत्रकार बनना चाहते थे, लेकिन उनकी रुचि सिविल सर्विस की तरफ हुई तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की। दीपक 2005 बैच के IPS अधिकारी है। भले ही एक समय वो पत्रकार बनना चाहते हो, लेकिन आज के समय में उनका नाम प्रदेश के सबसे ईमानदार, जाबांज, और कर्मठ अफसरों में लिया जाता है। अगर इनके करियर की बात करें तो दीपक कुमार सबसे पहले 2003 में दिल्ली कैडर में सिलेक्ट हुए थे। उनको दिल्ली पुलिस में एसीपी बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने ने सिविल सर्विस का एग्जाम दिया और 2005 में IPS में सेलेक्ट हुए। साल 2007 में उन्हें गाजियाबाद का एएसपी बनाया गया जहां उनकी एक अलग पहचान बनी। काम के समय बेहद सख्त दिखने वाले दीपक कुमार, काफी नरम मिजाज के अफसर हैं। लोगों की समस्या का निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है।

Image

लखनऊ में किया शानदार काम

इनके कार्यकाल की बात करें तो दीपक कुमार गाजियाबाद के अलावा अयोध्या, अलीगढ़ कई जिलों में पोस्टेड रहे। साल 2017 में योगी सरकार बनते ही उन्हें राजधानी लखनऊ में पोस्टिंग मिली तो वो वहां अपने कामों को लेकर काफी मशहूर हुए। मुहर्रम के जुलूस को लेकर लखनऊ में हर साल हिंसा की खबरें आती थी, लेकिन दीपक कुमार ने अपनी समझदारी से मुहर्रम के जुलूस का रूट बदल दिया जिससे तनाव काफी कम हो गया। इस वजह से पूरे प्रदेश ने उनकी काफी तारीफ हुई थी। उन्हें डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह से भी सम्मानित किया गया था।

Image

बदमाशों को भी किया ढेर

उन्होंने अपने कार्यकाल में 50 से ज्यादा बदमाशों को ढेर किया है। एक समय जब राज्य में बांग्लादेशी गिरोह तेजी से फैल रहा था, उस वक्त दीपक कुमार इस गिरोह की पूरी तरह से जड़ें खोद डाली। इसके अलावा राजस्थान के बावरिया गैंग का भी उत्तर प्रदेश से उन्होंने पूरी तरह से खात्मा किया। फिलहाल वो आईजी पद पर तैनात हैं। इसी साल जनवरी वह डीआईजी से प्रमोट करके आईजी बने। वर्तमान समय में वो आगरा रेंज के आईजी पद पर तैनात हैं।

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *