UP POLICE का सिपाही PCS परीक्षा पास कर बना डिप्टी कलेक्टर, महकमे में खुशी की लहर

Share This

 

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तैनात सिपाही दीपक सिंह ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई। सिपाही दीपक सिंह ने पीसीएस की परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल कर लिया है। दीपक सिंह मूलरूप से बाराबंकी जनपद के निवासी हैं।

Image

अपने टारगेट से भटक न जाएं

जानकारी के अनुसार, दीपक सिंह साल 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग हरदोई जनपद में ही हुई थी, तभी से वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दीपक सिंह के मुताबिक, कहीं वह अपने टारगेट से भटक न जाएं, इसके लिए उन्होंने अपने बिस्तर के पास एक सफेद बोर्ड रख लिया था, जिस पर न मिटने वाले मार्कर पेन से एसडीएम लिख लिया था। जैसे ही वह सोने जाते तो उन्हें बोर्ड देखकर अपने एसडीएम बनने का लक्ष्य याद रहता और सुबह उठते ही बोर्ड को देखकर वह अपना टारगेट हासिल करने में लग जाते थे।

Image

अच्छे दोस्तों और परिवार को क्रेडिट

यूपी पुलिस में तैनात सिपाही दीपक सिंह ने बताया कि इस कठिन परीक्षा को पास कर अफसर बनने के सफर तक में वह भगवान के साथ अपने परिजनों, अच्छे दोस्तों और परिवार को क्रेडिट देते हैं, जिन्होंने कहीं न कहीं किसी न किसी मोड़ पर उनके इस मुकाम को हासिल करने में मदद की। दीपक सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह एक किसान हैं, जबकि उनकी माता गृहणी हैं। दीपक पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते हैं। दीपक ने बताया कि उनके गांव और परिवार में वह पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने सरकारी नौकरी हासिल की और अफसर बन गए। उधर, उनकी सफलता से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है। कई बड़े अधिकारी उन्हें फोन पर बधाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *