आरक्षी भर्ती-2023 के तहत प्रशिक्षण के लिए गोंडा पहुंचे युवा आरक्षियों से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में मुलाकात की। एसपी ने प्रशिक्षुओं से बातचीत की और उनकी ट्रेनिंग, रहन-सहन और सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली।
एसपी ने दिए निर्देश
एसपी जायसवाल ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सिर्फ पुलिस बल का हिस्सा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की नई दिशा हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशिक्षण केवल शरीर को मजबूत बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद जिम्मेदारी निभाने वाले, अनुशासित और मानवीय सोच रखने वाले पुलिसकर्मी तैयार करना है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि गोंडा में उन्हें सीखने का बेहतर माहौल मिल रहा है और अफसरों का रवैया सहयोगात्मक है।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने बैरकों, मेस, शौचालयों और पीने के पानी की व्यवस्थाओं को परखा। कुछ स्थानों पर सफाई सुधारने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मेस में पौष्टिक भोजन और स्वच्छ पेयजल की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
प्रतिसार निरीक्षक को दिए आदेश
एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक को आदेश दिए कि हर सुविधा समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से मिले। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी आरक्षी को असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी करते रहें। इस निरीक्षण में सीओ लाइन शिल्पा वर्मा, प्रशिक्षु डिप्टी एसपी मयंक मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।