Gonda एसपी का साफ संदेश, प्रशिक्षुओं की हर जरूरत समय से पूरी हो

Share This

आरक्षी भर्ती-2023 के तहत प्रशिक्षण के लिए गोंडा पहुंचे युवा आरक्षियों से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में मुलाकात की। एसपी ने प्रशिक्षुओं से बातचीत की और उनकी ट्रेनिंग, रहन-सहन और सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली।

एसपी ने दिए निर्देश 

एसपी जायसवाल ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सिर्फ पुलिस बल का हिस्सा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की नई दिशा हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशिक्षण केवल शरीर को मजबूत बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद जिम्मेदारी निभाने वाले, अनुशासित और मानवीय सोच रखने वाले पुलिसकर्मी तैयार करना है।

20250618 181955

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि गोंडा में उन्हें सीखने का बेहतर माहौल मिल रहा है और अफसरों का रवैया सहयोगात्मक है।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने बैरकों, मेस, शौचालयों और पीने के पानी की व्यवस्थाओं को परखा। कुछ स्थानों पर सफाई सुधारने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मेस में पौष्टिक भोजन और स्वच्छ पेयजल की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

20250618 181943

प्रतिसार निरीक्षक को दिए आदेश

एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक को आदेश दिए कि हर सुविधा समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से मिले। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी आरक्षी को असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी करते रहें। इस निरीक्षण में सीओ लाइन शिल्पा वर्मा, प्रशिक्षु डिप्टी एसपी मयंक मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *