Bareilly: कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण बनाने के लिए SSP ने दिए निर्देश, डिजिटल वॉलंटियर्स होंगे तैनात

Share This

सावन माह के आगमन से पहले ही बरेली पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विघ्न को टालने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। थानों को आदेश मिला है कि वे अपने क्षेत्र में निकलने वाले कांवड़ मार्ग, वाहनों की संख्या, और जत्थों की जानकारी एकत्र करें।

किया जाएगा सेल का गठन

इस बार यात्रा से पहले कांवड़ सेल का गठन किया जाएगा, जो कांवड़ियों की आवाजाही से लेकर सुरक्षा प्रबंधन तक पर नजर रखेगा। बीते वर्षों में सामने आए विवादों को देखते हुए इस बार पहले से सतर्कता बरतने का फैसला किया गया है।

हर थाना क्षेत्र में 10-10 सामाजिक रूप से सक्रिय और सम्मानित लोगों को जोड़ा जाएगा। ये लोग अफवाहों और फर्जी सूचनाओं पर निगरानी रखने में पुलिस की मदद करेंगे। इसके साथ ही डिजिटल वालंटियर्स की टीम थानों में तैनात की जाएगी, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगी।

एसएसपी ने शिवालय प्रबंधनों से संपर्क कर मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के दौरान यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए रूट डायवर्जन की भी योजना बनाई जा रही है।

संवेदनशील इलाकों पर रहेगी खास नजर

अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज करें और किसी भी उपद्रव की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें। खुराफात करने वालों की पहचान कर पहले से ही निगरानी में लेने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *