प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लाखों की संख्या में लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पुण्य लाभ के लिए डुबकी लगाने आ रहे हैं। आस्था और श्रद्धा से भरे इस आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। अधिकारियों की तैनाती की अवधि को 27 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है, ताकि मेले में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
इसलिए लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों पर विशेष यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए राहत केंद्र और चिकित्सा शिविर भी स्थापित किए गए हैं।
अमृत स्नान का अंतिम दिन 26 फरवरी को होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए अफसरों की ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आने वाली भीड़ की वजह से ही पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हैं। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जा रही है।
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद लिया गया फैसला
गौरतलब है कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण हुआ, जिससे कई लोग कुचल गए। इस घटना के बाद प्रशासन को और अधिक सतर्क कर दिया है, ताकि किसी तरह की घटना न होने पाए।