नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद SSP और DM ने बरेली जंक्शन का किया निरीक्षण

Share This

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है। इस घटना के बाद देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के इंतजामों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज बरेली जंक्शन पर जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन किया।

पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश 

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेन में सवार होने की जल्‍दबाजी के चक्‍कर में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 तक जा पहुंची है। कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं। इसी क्रम में ये खबरें भी सामने आ रही थीं कि कई अन्य स्टेशनों पर भी लगातार भीड़ बढ़ रही है, इसी के चलते जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक आज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अधिक होने की स्थिति में उसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। इसके तहत विशेष रूप से एंट्री और एग्जिट पॉइंट का निरीक्षण किया गया और वैकल्पिक रास्तों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और स्टेशन परिसर में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

लोगों से भी की अपील

इसके साथ-साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी घटनाओं से सीख लेते हुए बरेली जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन की रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया गया। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने मिलकर एक आपातकालीन योजना तैयार करने का सुझाव दिया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *