“मैं अपने हर पुलिसकर्मी को सैल्यूट करता हूं, वो सभी नायक हैं”, महाकुंभ में काम कर रहे जवानों को DGP का पत्र

Share This

उत्तर प्रदेश के डीजीपी, प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के दौरान यूपी पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया, जिससे श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल मिला। खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की सतर्कता और प्रभावी निगरानी ने किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका। उन्होंने पुलिस के कर्मियों की मेहनत और समर्पण को सराहा और कहा कि इस कार्य में हर एक पुलिसकर्मी का योगदान महत्वपूर्ण था, जो इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सहायक साबित हो रहा है। आईए आपको बताते हैं कि डीजीपी ने क्या कहा ?

यूपी पुलिस ने किया पोस्ट

डीजीपी के पत्र को पोस्ट करते हुए UP पुलिस ने लिखा कि, “महाकुंभ 2025 में अब तक 40 करोड़+ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। इतने विशाल मानवीय प्रवाह और वाहनों के संचालन की कोई वैश्विक मिसाल नहीं है। @UPPolice दिन-रात समर्पण व निष्ठा के साथ सेवा में जुटी है। CM @myogiadityanath जी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन एक ऐतिहासिक कार्य कर रहा है। आज प्रयागराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात सामान्य हो रहा है जो हमारी पुलिस बल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हर पुलिसकर्मी को सैल्यूट, ये नायक हर दिन असंभव को संभव बना रहे हैं।”

पोस्ट में लिखा ये

महाकुंभ 2025 इतिहास की सबसे बड़ी श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है। अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य प्राप्त कर चुके हैं। हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज जा रहे हैं। ऐसे में अभूतपूर्व मानवीय और वाहनों के प्रभाव को प्रतिबंधित करना किसी प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। बावजूद इसके प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी क्षमता से ज्यादा बढ़कर काम कर रहा है।

GjcdGRqWMAAhO6f

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बावजूद भी यूपी पुलिस का हर सिपाही और वरिष्ठ अधिकारी तक दिन-रात मिलकर मेहनत कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं। वो यह सुनिश्चित कर रहे हैं, किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना आने पाए। इतने विशाल जन सैलाब का प्रबंध करना हमारे पुलिसकर्मियों के लिए काफी ऐतिहासिक है। यूपी पुलिस के सभी कर्मचारी धैर्य, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

दुनिया में ऐसी कोई मिसाल नहीं है कि कहीं पर पुलिस ने इतने विशाल जन सैलाब को अच्छे तरह से मैनेज किया हो। ऐसे में ये सिर्फ एक आयोजन का संचालन नहीं बल्कि इतिहास रचने जैसा कार्य है।

GjcdMXSXIAEBOGe

सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी पुलिस की रणनीति काफी काबिले तारीफ रही है। इस ऐतिहासिक कार्य को आगे आने वाली पीढ़ियां समर्पण, अनुशासन और कर्त्तव्यपरायण के रूप में याद रखेंगे।

GjcdN92WkAAiO5C

सोशल मीडिया पर आलोचना होना तो स्वाभाविक है लेकिन हम उसे पहलू को भी देखकर नजर अंदाज नहीं कर सकते जहां श्रद्धालु खुद वीडियो और फोटो के माध्यम से पुलिस प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं और उनके कामों की सराहना कर रहे हैं। लंबे जाम के बाद पुलिस अफसर और उनके अधीनस्थों की मेहनत के बाद दोबारा से प्रयागराज का यातायात सामान्य हुआ जो की सभी के अथक प्रयासों का स्पष्ट प्रमाण है। ऐसे में मैं अपने हर पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करता हूं, वो सभी नायक हैं और हर असंभव दिन को संभव बना रहे हैं।

GjcdPp0WwAAh19s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *