कौशाम्बी एनकाउंटर: चार करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड संतोष उर्फ राजू ढेर, SHO और दरोगा बाल-बाल बचे

Share This

कौशाम्बी ज़िले में शनिवार की रात कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा हाईवे पर पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार करोड़ की कॉपर वायर लूट के मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश संतोष राजभर उर्फ राजू को मार गिराया। इस एनकाउंटर में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य और एक दरोगा की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे दोनों बाल-बाल बच गए।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजू के सीने में छह गोलियां लगीं और उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। घटना में शामिल उसके दो साथी अब भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

एसपी ने दी जानकारी 

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, संतोष उर्फ राजू जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई कला गांव का रहने वाला था और उस पर आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह अपने गैंग के साथ मिलकर हाईवे पर रेकी कर महंगे माल से लदे ट्रकों को निशाना बनाता था।

घटना की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जब अजमेर निवासी ट्रेलर ड्राइवर साबरमल मीणा गुजरात से कॉपर वायर लादकर प्रयागराज जा रहा था। ककोढ़ा हाईवे पर राजू और उसके दो साथियों ने अर्टिगा कार से ट्रेलर को ओवरटेक कर उसे जबरन रोका।

ड्राइवर को पहले लालच दिया गया कि माल किसी और को बेच दें, लेकिन जब उसने इनकार किया, तो राजू ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। ट्रेलर को प्रतापगढ़ सीमा में छिपा दिया गया।

ऐसे हुई मुठभेड़

शनिवार रात जब बदमाश संतोष दो करोड़ में माल बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और घटना स्थल पर हथियार बरामदगी के दौरान छिपे हुए पिस्टल से पुलिस पर हमला कर दिया। इसी के बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की, जिसमें वह मारा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *