आगरा पुलिस कमिश्नरेट में कार्यशैली में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर करते हुए कई स्थानों पर नए थाना प्रभारी नियुक्त किए हैं। शाहगंज और फतेहपुर सीकरी थानों के प्रभारी निरीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जबकि साहसिक कार्य करने वाले एक चौकी प्रभारी को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लापरवाह थाना प्रभारियों पर गिरी गाज
शाहगंज थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह और फतेहपुरसीकरी के धर्मेंद्र दहिया को काम में लगातार लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया गया। फतेहपुरसीकरी में भाइयों द्वारा सगे भाई की हत्या कर शव जलाने की सनसनीखेज घटना को लेकर थाना प्रभारी की उदासीनता उजागर हुई थी, जिसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। वहीं, शाहगंज में पीड़ितों की शिकायतों पर कार्रवाई न करने की शिकायतें पुलिस आयुक्त को लगातार मिल रही थीं।
बहादुरी का मिला इनाम
रुनकता चौकी प्रभारी गुरविंद्र सिंह, जिन्होंने कारगिल चौराहे पर लूट के दौरान ज्वैलर्स की हत्या करने वाले बदमाश अमन से मुठभेड़ में साहस दिखाया था, को इसका इनाम मिला है। उन्हें थाना बरहन का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
थानों में नए प्रभारियों की तैनाती
इंस्पेक्टर आनंदवीर को फतेहपुरसीकरी, प्रदीप कुमार को शाहगंज और इंस्पेक्टर आलोक कुमार को एत्मादपुर थाना सौंपा गया है। वहीं, लंबे समय से एत्मादपुर की कमान संभाल रहे विजय विक्रम सिंह को सदर थाना भेजा गया है।