आगरा में एक दरोगा पर करणी सेना को पुलिस की गोपनीय सूचनाएं लीक करने का गंभीर आरोप सामने आया है। स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) की जांच में यह खुलासा हुआ है। एलआईयू ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को सौंप दी है, जिसके बाद दरोगा पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
ये है मामला
घटना 14 मई की है, जब ताजगंज के नौफरी गांव में करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। पुलिस ने मौके से 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान किया था। लेकिन इसके बाद जो घटनाएं घटीं, उसने पुलिस महकमे को चौंका दिया।
सूत्रों के मुताबिक, करणी सेना को पुलिस की दबिश, गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की लोकेशन, और कार्रवाई की पूरी जानकारी पहले ही मिल रही थी। यहां तक कि एकता पुलिस चौकी में किन अधिकारियों की ड्यूटी है, यह भी उन्हें मालूम था। उसी रात करणी सेना के लोगों ने एकता चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
पुलिस कमिश्नर करेंगे सख्त कार्रवाई
एलआईयू की छानबीन में सामने आया कि एक दरोगा, जिसकी कुछ करणी पदाधिकारियों से करीबी मित्रता है, वही सूचना लीक कर रहा था। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित दरोगा पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।