गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में बीते रविवार को नोएडा पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल को गुरुवार रात पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, आदिल को पकड़ने की योजना पहले से तैयार थी और पुलिस टीम लंबे समय से उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी।
ऐसे हुई मुठभेड़
सूचना मिलने पर पुलिस ने डासना-इकला रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार तेजी से भागा। पुलिस ने पीछा किया तो वह उबड़-खाबड़ रास्ते पर गिर पड़ा और खुद को घिरता देख गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर डासना सीएचसी ले जाया गया। आरोपी के पास से हथियार और बाइक बरामद की गई है।
इस प्रकरण में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं फरार आरोपियों पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है। स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, कई घरों के ताले लटके मिले, और कुछ लोगों ने गांव छोड़ दिया है।
लगातार हो रही कार्रवाई
पुलिस की टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं ताकि फरार लोगों की पहचान की जा सके। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, गांव में शांति बहाल करना प्राथमिकता है। दूसरी ओर, ग्राम प्रधान तसव्वर अली ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि निर्दोषों को परेशान न किया जाए, साथ ही दोषियों को कड़ी सजा मिले।