Bareilly: ड्रोन निगरानी में हुई पुलिस लाइन में परेड, SSP ने दिए सख्त निर्देश

Share This

बरेली पुलिस लाइन शुक्रवार को एक बार फिर अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म का जीवंत उदाहरण बनी, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और प्रस्तुति का मूल्यांकन किया। ये वही एसएसपी हैं जो मैदान से लेकर फाइल तक हर स्तर पर सुधार और अनुशासन की अलख जगाए हुए हैं।

एसएसपी ने दिए निर्देश

इस बार परेड की कमान सीओ नगर द्वितीय व लाइंस प्रभारी अजय कुमार के हाथों में थी, जबकि पूरे आयोजन की निगरानी आधुनिक ड्रोन कैमरे से की गई, जिससे एसएसपी का निरीक्षण और अधिक व्यापक व तकनीकी दृष्टिकोण वाला बन गया।

एसएसपी ने परेड में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों से फिजिकल ड्रिल करवाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्दी से लेकर व्यवहार तक, हर स्तर पर उच्चतम मानकों का पालन होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं जैसे कैश ऑफिस, परिवहन विभाग और पेशी शाखा का गहन निरीक्षण कर अभिलेखों की पारदर्शिता और अपडेट रहने पर विशेष बल दिया।

शस्त्रागार का दौरा कर उन्होंने आगामी रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग के लिए शस्त्रों की उपलब्धता, साफ-सफाई और कार्यशीलता की भी बारीकी से जांच की। अर्दली रूम में हुई सुनवाई के दौरान 17 पुलिसकर्मियों की ओआर लेकर उन्होंने समस्याएं सुनीं और त्वरित निर्देश दिए।

कई अफसर रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, सीओ लाइंस सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी अनुराग आर्य ने दोहराया कि पुलिस बल की असली पहचान उसका अनुशासन और जिम्मेदारी होती है, और यही वह मूलमंत्र है जिसे वह बरेली की कानून-व्यवस्था की रीढ़ बनाने में जुटे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *