IPS रवीना त्यागी के पति पर जानलेवा हमला, सिविल अस्पताल में भर्ती

Share This

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित आयकर विभाग के कार्यालय से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। विभाग में कार्यरत IRS अधिकारी गौरव गर्ग, जो कि IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं, पर उसी कार्यालय के एक अन्य अधिकारी द्वारा हमला किए जाने की खबर है। गौरव गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार, हमलावर अधिकारी का नाम योगेंद्र मिश्रा है, जो 2014 बैच के IRS अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि हमले की वजह एक चल रही जांच को लेकर उपजा आपसी विवाद था।

घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है जब दोनों अधिकारियों के बीच कहासुनी शुरू हुई। विवाद बढ़ने पर योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग पर शारीरिक हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कागज दबाने वाले पेपर वेट और घूंसे से गौरव गर्ग को मारा, जिससे उन्हें चेहरे पर चोटें आईं।

पत्नी IPS, खुद IRS... इनकम टैक्स अफसर गौरव गर्ग के बारे में जानें, जिनके साथ हुई मारपीट | Who is ips raveena tyagi husband irs officer gaurav garg beaten up in income

ये हमला कथित तौर पर एक कमरे में बंद करके किया गया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया। गौरव गर्ग, जो 2016 बैच के IRS अधिकारी हैं, IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हलचल मच गई।

अभी तक नहीं हुई शिकायत

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव और वरिष्ठ IAS अधिकारी राजशेखर अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। डीसीपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घायल अधिकारी फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *