महाकुंभ में UP पुलिस का सराहनीय कार्य, सिपाही ने पेश की इंसानियत मिसाल

Share This

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में यूपी पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि मानवता की सेवा में भी मिसाल पेश कर रही है। इसी कड़ी में प्रयागराज में ACP मनोज सिंह के गनर धर्मेंद्र सिंह ने जो कार्य किया, वह पुलिस विभाग की संवेदनशीलता और सेवा-भाव को दर्शाता है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में रेलवे स्टेशन के बाहर एक बुजुर्ग महिला असहाय अवस्था में बैठी हुई थी। वह प्लेटफॉर्म तक जाने में असमर्थ थी, और कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था। तभी यूपी पुलिस के धर्मेंद्र सिंह वहां पहुंचे और महिला की परेशानी को समझते हुए उन्हें अपने कंधों पर उठाकर प्लेटफॉर्म तक सुरक्षित पहुंचाया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और सभी ने इस नेक कार्य की सराहना की।

धर्मेंद्र सिंह का यह कार्य दिखाता है कि यूपी पुलिस केवल कानून व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है।

लोगों का दिल जीत रही पुलिस

महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में यूपी पुलिस के जवान न केवल सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं, बल्कि अपनी सेवा भावना से लाखों श्रद्धालुओं का दिल भी जीत रहे हैं। ऐसे समर्पित पुलिसकर्मियों पर पूरे प्रदेश को गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *