रविवार को मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में पुलिस-प्रशासन इलेवन और फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इलेवन के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मुकाबला हुआ। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की टीम ने दस रनों से जीत हासिल की। खास बात ये रही कि इस मैच के मैन ऑफ द मैच जिले के एसएसपी रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेता टीम को सम्मानित किया।
एसएसपी ने दिलाई जीत
जानकारी के मुताबिक, मैच में पुलिस-प्रशासन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस टीम के कप्तान जिले के एसएसपी अभिषेक सिंह थे, जिन्होंने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाये, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने 42 और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने 26 रन जोड़े।
ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए फेडरेशन इलेवन की टीम ने संघर्ष किया, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 164 रन ही बना सकी। जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन ये ने जीत हासिल की। एसएसपी की धमाकेदार पारी को देखते हुए लोगों ने भी जमकर तालियां बजाई
डीएम ने किया सम्मानित
इस जीत के साथ एसएसपी अभिषेक सिंह को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने एसएसपी के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।