UP के इस जिले में पुलिसकर्मियों का हाल बेहाल, मेडिकल चेकअप में कईयों के घुटने खराब तो कई मधुमेह-उच्च रक्तचाप से परेशान

Share This

रविवार को आगरा में उजाला सिग्नस रेनबो अस्पताल की ओर से पुलिस लाइन में “सेहत की चौपाल” कार्यक्रम के तहत एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 100 पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में घुटनों की समस्या से ग्रस्त पाए गए। इसके अलावा, कई पुलिसकर्मी मधुमेह और उच्च रक्तचाप की परेशानी से भी पीड़ित मिले।

स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान

ब्रेन स्ट्रोक विशेषज्ञ डॉ. अंकित ने बताया कि एक पुलिसकर्मी कमर दर्द से परेशान था, जो धीरे-धीरे पैरों तक फैल चुका था। जब एमआरआई की गई, तो पता चला कि उसकी एक नस दब रही थी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह एक गंभीर समस्या बन सकती है।

वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ दुबे ने कहा कि अधिकतर पुलिसकर्मियों को पैरों में चोट, घुटनों में घिसाव और मांसपेशियों की चोट जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तनाव और खराब दिनचर्या का प्रभाव

फिजीशियन डॉ. लेफ्टिनेंट कर्नल आईपी सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों में अनियमित जीवनशैली और अत्यधिक मानसिक दबाव के कारण मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। उन्होंने तनाव कम करने और जीवनशैली में सुधार करने की सलाह दी। इस आयोजन में आरआई तेज सिंह और उजाला सिग्नस रेनबो अस्पताल के मार्केटिंग हेड रिजवान हुसैन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *