महाकुंभ को जाम से राहत दिलाने योगी सरकार ने प्रयागराज भेजी अफसरों की फौज, देखें लिस्ट

Share This

 

प्रयागराज महाकुंभ में बिगड़ती व्यवस्थाओं को सुधारने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम उठाया है। योगी सरकार ने कुंभ मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से पीसीएस और सीनियर पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया है। इन अधिकारियों को तत्काल प्रयागराज पहुंचने का आदेश दिया गया है, ताकि वे कुंभ मेला की व्यवस्थाओं को एक नई गति दे सकें और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इनको मिला तबादला

संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई कुंभ में तैनात

संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी कुंभ में तैनात

संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर कुंभ में तैनात

एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह कुंभ में तैनात

एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण कुंभ में तैनात

एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा कुंभ में तैनात

एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा कुंभ में तैनात

सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर आदित्य कुमार प्रजापति कुंभ में तैनात

एडीएम नमामि गंगे झांसी योगेंद्र कुमार कुंभ में तैनात

एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा कुंभ में तैनात

ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक कुंभ में तैनात

ओएसडी नोएडा प्राधिकरण क्रांति शेखर सिंह कुंभ में तैनात

एडीएम न्यायिक संभल सतीश कुमार कुशवाहा कुंभ में तैनात

एसडीएम हमीरपुर राजेश चंद्र कुंभ में तैनात

एसडीएम रायबरेली आशुतोष कुमार राय कुंभ में तैनात

एसडीएम आगरा रतन कुंभ में तैनात

एसडीएम आगरा संजीव कुमार शाक्य कुंभ में तैनात

एसडीएम गाजियाबाद चंद्रेश कुमार कुंभ में तैनात

एसडीएम सीतापुर कुमार चंद्रबाबू कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम सीतापुर शैलेंद्र मिश्रा कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मऊ अशोक कुमार कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र कुमार कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मुजफ्फरनगर संजीव सिंह कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम लखीमपुर कार्तिकेय सिंह कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह कुंभ में तैनात किए गए

एसडीएम उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए

लगातार कुछ न कुछ कदम उठा रही योगी सरकार 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल इस बात का स्पष्ट संकेत है कि योगी सरकार कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए, किसी भी स्थिति में व्यवधान नहीं होने देना चाहती। कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं में सुधार के लिए यह कदम उठाए गए हैं। सरकार की यह तत्परता यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश सरकार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सहज यात्रा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, ताकि महाकुंभ का आयोजन पूरी तरह से सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *