हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया लेकिन प्रदेश के सीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सही ठहराया है। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा है कि जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी है। पूर्व ओलंपियन रहा है। उसकी बात सच है। आइए आपको बताते हैं कि कि आखिर ये पूरा मामला है क्या ?
सीओ ने दिया ये बयान
जानकारी के मतुबाकि, संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कुछ दिन पहले कहा था जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं। होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।
सीएम ने कहा ये
वैसे तो सीओ के इस बयान पर काफी बवाल हो गया लेकिन अब सीएम योगी ने सीओ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। जएम योगी ने कहा, मैं उन लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने यह बयान दिया कि पहले होली खेलने दो, फिर ढाई बजे के बाद जुमे की नमाज पढ़ना। कई मुस्लिम धर्मगुरु पहले ही यह अपील कर चुके हैं कि इस बार लोग होली को प्राथमिकता दें।
सीएम योगी ने आगे कहा कि संभल के पुलिस अधिकारी ने बस लोगों को समझाने की कोशिश की थी। अनुज चौधरी पूर्व ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी पहलवान रह चुके हैं, इसलिए उनकी बोलने की शैली भी वैसी ही है। लेकिन जो बात उन्होंने कही, वह सही है और इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए।