संभल: बिना DM और SP की इजाजत के कोई अफसर नहीं देगा बयान, जिलाधिकारी ने जारी किया सख्त आदेश

Share This

हाल ही में संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद काफी बवाल हो गया है। ऐसे में अब संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने साफ शब्दों में अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में कोई भी अफसर किसी तरह की बयानबाजी नहीं करेगा।

दिया था ये बयान

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि होली साल में सिर्फ एक बार आती है, जबकि जुमा हर हफ्ते होता है। उन्होंने जो लोग रंगों को लेकर आपत्ति रखते हैं, वे घर के अंदर रहें। अगर निकले तो इतना बड़ा दिल हो सब एक जैसे हैं रंग तो रंग है। जैसे मुस्लिम पक्ष ईद का इंतजार करता है वैसे ही हिंदू पक्ष भी होली का इंतजार करता है। उनका कहना था कि हर धर्म का सम्मान जरूरी है, और त्योहारों को आपसी समन्वय और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।

डीएम ने की अपील

जब इस बयान पर जिलाधिकारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम हर तरह से त्योहारो पर शांति चाहते हैं। ऐसे में बिना मेरे या फिर एसपी की अनुमति के कोई भी अधिकारी बयान नहीं देगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में केवल डीएम या एसपी ही आधिकारिक बयान जारी करेंगे।

डीएम पैंसिया ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि भड़काऊ बयानबाजी या सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *