कासगंज पुलिस लाइन में सीएम योगी ने किया नवनिर्मित बैरकों का उद्घाटन

Share This

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस बल के कल्याण को लेकर उठाए जा रहे कदमों की कड़ी में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज जनपद की पुलिस लाइन में नवनिर्मित बैरकों का लोकार्पण और निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव (गृह) श्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशांत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

20250520 173640

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे आवास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर दे रही है, बल्कि पुलिसकर्मियों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत है। पुलिस लाइन में निर्मित ये बैरक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और पुलिसकर्मियों को आरामदायक, स्वच्छ और सुरक्षित आवास प्रदान करते हैं।

20250520 173642

 

सीएम का कहना है ये

मुख्यमंत्री का कहना है कि सशक्त पुलिस बल ही एक सशक्त समाज की आधारशिला होता है। बेहतर रहने की सुविधा, स्वस्थ माहौल और सम्मानजनक कार्यस्थल पुलिसकर्मियों में आत्मबल और सेवा भाव को बढ़ाते हैं।

सरकार की यह सोच है कि जब पुलिसकर्मी खुद सम्मानित और सुरक्षित महसूस करेंगे, तभी वे नागरिकों की सुरक्षा और सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकेंगे। इन बैरकों का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदृष्टि और पुलिस बल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

20250520 173652

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *