60,244 नव-चयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे गृहमंत्री और CM योगी

Share This

दिल्ली एवं लखनऊ के मिला-जुला उत्साह, सरकार का बड़ा अभियान और सुरक्षा व्यवस्था का क़ब्ज़ा ये संयोग बन चुका है एक ऐतिहासिक पल में। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में आज 60,244 नव-चयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर लोकसंपर्क व दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।

लखनऊ में हो रहा आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर‑18, वृंदावन योजना में हो रहा है। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने 75 जिलों से बसों के ज़रिए अभ्यर्थियों की लखनऊ प्रवेश व्यवस्था संभाली है।

कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी क्षेत्र विशेष आयोजन स्थल, विशेष लॉजिस्टिक व्यवस्था, सख़्त सुरक्षा जांच व वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी कार्यक्रम की गरिमा और सुचारु संचालन को सुनिश्चित कर रही है।

यह भर्ती भारत में किसी राज्य की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती है। 48.17 लाख आवेदकों में से 12,048 महिलाएं चयनित हुईं, जिनमें महिलाओं की संख्या पर विशेष गौरव व्यक्त किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया में RFID ट्रैकिंग, CCTV निगरानी, बायोमेट्रिक व फेस रिकग्निशन, हाई‑टेक OMR स्कैनिंग और 24 घंटे प्रश्नपत्र सुरक्षा रोम जैसी व्यवस्था अपनाई गई थी। इसके फलस्वरूप इस अभियान को देशव्यापी प्रशंसा मिल रही है।

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह शीर्ष 50 में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे, जबकि बाकी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौंपकर उन्हें युवा पुलिस बल की शुरुआत का सन्देश दिया जाएगा। यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह न केवल पुलिस बल को सशक्त करेगा, बल्कि युवाओं में सरकारी सेवा की ओर विश्वास जगाएगा।

DGP रख रहे नजर

इस बीच सुरक्षा प्रबंधों के तहत अतिरिक्त पुलिस फोर्स, धातु डिटेक्टर, एंटी-सैबोटाज टीम और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर व डीजीपी राजीव कृष्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का मॉनिटर कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *